Rewa में युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ; डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने सैकड़ों युवाओं के साथ किया सूर्य नमस्कार, कहा- हर युवा स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा ले
स्वामी विवेकानंद की जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार के युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ हुआ। रीवा में भी राष्ट्रीय युवा दिवस पर खासा उत्साह देखने को मिला। इसी क्रम में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक स्कूल मार्तंड क्रमांक-1, रीवा के मैदान में हुआ। आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल सैकड़ों युवाओं के साथ शामिल हुए। जहां सभी ने पूरे तन्मयता के साथ स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए सूर्य नमस्कार के आसन किए।
इस अवसर पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि स्वामी जी का जीवन और आदर्श हम सभी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं। इन्हीं के माध्यम से हम युवाशक्ति को सशक्त बनाते हुए विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेंगे। अगर भारत की युवा शक्ति को अपने जीवन को सार्थक करना है और जीवन में श्रेष्ठतम ऊंचाई को प्राप्त करना है तो स्वामी विवेकानंद का अनुसरण करना बहुत जरूरी है। देश में हर एक युवा को स्वामी विवेकानंद की तरह श्रेष्ठ चरित्र और आदर्श वाला होना चाहिए।
देखें कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें...