Love Jihad Case Registered In Rewa : निजाम खान से रिंकू बनकर महिला को प्रेम जाल में फंसाकर बनाया हवस का शिकार,रेप व धमकी का प्रकरण दर्ज
REWA NEWS : रीवा जिले में लव जिहाद (love jihad) का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक रिंकू केवट (rinku kewat) बनकर निजाम खान (nijam khan)ने महिला को प्रेम जाल में फंसाया। फिर कई जगहों में ले जाकर रेप किया। ये सिलसिला कई माह तक चलता रहा। काफी समय बाद महिला ने प्रेमी के हाव भाव से धर्म जान लिया। उसने धोखा देने का कारण पूछा। तब निजाम खान मुकर गया। साथ ही आना कानी करते हुए दूरियां बनाने लगा।
पीड़िता ने पुलिस के पास शिकायत करने की बात कही। तब आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। खुद से साथ हुए धोखा व धमकी से डरी युवती महिला थाने पहुंची। उसने लेडी पुलिस अधिकारी के सामने बयान दिए। वहां मेडिकल चेकअप के बाद महिला थाना प्रभारी ने शून्य पर मामला कायम कर केश डायरी गुढ़ थाने भेज दी है। जहां लव जिहाद, रेप व धमकी का प्रकरण दर्ज हो गया है।
22 जून रात प्रकरण कायम
गुढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रवीण उपाध्याय (Gudh police station in-charge sub-inspector Praveen Upadhyay) ने बताया कि तीन दिन पहले निजाम खान निवासी गड्डी के खिलाफ महिला थाने में प्रकरण आया है। केस डायरी गुढ़ आ गई है। ऐसे में 22 जून की रात प्रकरण कायम कर लिया गया है। आरोपी की तलाश जारी है। वह फरार है। संभावित ठिकानों में दबिश दी जा रही है। साइबर सेल (cyber cell) की मदद से आरोपी को रडार में लिया है। जल्द पुलिस गिरफ्त में होगा।
पीड़िता जनेह क्षेत्र की
पुलिस के मुताबिक रेप पीड़िता जनेह थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसकी उम्र 23 वर्ष के आसपास है। पहले आरोपी रिंकू केवट बनकर प्रेम जाल में महिला को फंसाया। फिर कुछ दिन बाद बदल गया। जबकि हकीकत में निजाम खान नाम था। चर्चा है कि उसने सोशल मीडिया (social media) के माध्यम से युवती को सर्च किया। फिर फेसबुक पर फ्रेंड (facebook friend) रिक्वेस्ट भेजी। कुछ दिन बाद एक दूसरे का नंबर शेयर कर दिए। एक चर्चा यह भी है कि आरोपी और महिला गुजरात में एक कंपनी में साथ में काम करते थे। वहीं से इनकी दोस्ती हुई थी।