REWA शहर के लोगों के लिए एक बार फिर वरदान साबित हुआ मिनर्वा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल

 

रीवा शहर के लोगों के लिए मिनेरवा हॉस्पिटल एकमात्र ऐसा हॉस्पिटल है जहां सर्व सुविधा युक्त मरीजों की देखभाल से लेकर सभी तरह के अत्याधुनिक मशीनों से लैस इस अस्पताल में मरीजों को वह सुविधा मिल रही है जो अन्य किसी अस्पताल पर उपलब्ध नहीं है।

बता दें कि रीवा शहर में जब भी कोई गंभीर या बड़े मामले आते हैं तो वह सीधे मिनेरवा हॉस्पिटल पर ही जाते है, क्योंकि यह शहर का एकमात्र ऐसा हॉस्पिटल है जो सर्व सुविधा युक्त उपकरणों से मरीजों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहता है। हाल ही में सिविल लाइन गोलीकांड में घायल हुए थाना प्रभारी हितेन नाथ शर्मा कवि इलाज इसी हॉस्पिटल में लगातार जारी है।

<br />

आइए जानते हैं घायल हितेंद्र नाथ की जुबानी ...

  • गोली कांड से घायल हुए थाना सिविल लाइन प्रभारी श्री हितेंद्रनाथ शर्मा गोली लगने के पश्चात उन्होंने खुद कहा कि "उन्हें और कहीं ना ले जाकर केवल मिनेरवा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल मैं लेकर जाए l"

हॉस्पिटल पहुंचने के बाद उन्होंने डॉक्टरों से बात की और कहां की उन्हें तुरंत बचा लिया जाए. आपको बता  दोपहर गोली लगने के पश्चात  उन्हें मिनेरवा हॉस्पिटल में उपचार हेतु ले जाया जाए उनके हॉस्पिटल पहुंचने पर  उनकी  हालत काफी गंभीर थी काफी ज्यादा तेजी से और काफी अधिक रक्त स्त्राव हो चुका था उनकी पहनी हुई वर्दी लगभग खून से लाल हो चुकी थी.

किंतु मिनेरवा के हॉस्पिटल डॉ शिरीष मिश्रा और डॉक्टर धर्मेश पटेल के नेतृत्व में  डॉ. सिद्धार्थ डॉ. अखिलेश डॉ.व्ही.बी सिंह डॉ.अभिषेक विशेष रुप से वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर प्रियंक शर्मा एवं हॉस्पिटल के कुशल पैरामेडिकल- टेक्नीशियन की मौजूदगी में होशियारी से काम किया और उन्हें तुरंत ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट कर उनकी हालत को स्थिर करने का प्रयास किया शुरू के लगभग 4 से 5 घंटे हालत काफी गंभीर थी बाहरी चोट को रिपेयर करके रक्त स्त्राव बंद किया गया एवं गोली को पीछे की तरफ धकेल दिया गया जिस कारण इंफेक्शन फैला रुक गया. कुछ घंटों बाद उनकी हालत डॉक्टरों की मेहनत से 90% स्थिर हो गई खून का बहाव रोक दिया गया लेकिन फेफड़ों में अंदर होने की वजह कार्डियक सर्जन की उपस्थिति में निकालना आवश्यक था.

जबलपुर और भोपाल के डॉक्टरों से संपर्क किया गया उन्होंने कहा यदि एडवांस-मॉड्यूलर ऑपरेशन-थिएटर(OT) उपलब्ध हो पाएगा तभी हम लोग वहां कुछ कर पाएंगे l

हॉस्पिटल प्रबंधन की तरफ से बताया कि रीवा में एकमात्र एडवांस-मॉड्यूलर ऑपरेशन-थिएटर(OT) उनके यहां उपलब्ध है जो कि वर्तमान में संपूर्ण भारत में सबसे अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर माना जाता है इस कारण से टीम वहां से आने के लिए तैयार हो गए और उनके आने पर सभी के सहयोग से देर रात गोली निकाली गई.

रीवा वर्तमान विधायक माननीय राजेंद्र शुक्ला जी का विशेष सहयोग प्रदान हुआ एवं पुलिस प्रशासन रीवा द्वारा हॉस्पिटल प्रबंधन को सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया रीवा चिकित्सक इतिहास लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है अति गंभीर मरीज का सफलतापूर्वक उपचार किया गया रीवा शहर के लिए सभी चिकित्सकों के लिए एक गौरव का विषय है. सभी के सहयोग के लिए मिनेरवा हॉस्पिटल आभार व्यक्त करता है और भविष्य में किसी भी आपातकालीन परिस्थिति के लिए रीवा वासियों के लिए सदैव 24×7 घंटे तैयार रहेगा.