Rewa में नगर निगम ने जर्जर दुकानों को गिराने का शुरू किया अभियान :  38 जर्जर दुकान चिन्हित

 

रीवा में नगर निगम ने जर्जर दुकानों को गिराने का अभियान शुरू कर दिया है। बताया गया की दुकान जर्जर हो गई हैं, जिसके लिए बाकायदा नगर निगम ने सर्वे भी करवाया था। सर्वे में निकल कर सामने आया की दुकान जर्जर हैं। जिस वजह से कभी भी हादसा हो सकता है। जिसके बाद मंगलवार से दुकानों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवड़े ने बताया कि अतिक्रमण और जर्जर दुकानों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। शहर में बहुत से लोगों ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया है, जिसकी वजह से आए दिन यातायात बाधित होता है।

जर्जर दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई करते हुए कर्मचारी।

आयुक्त सौरभ सोनवणे ने बताया कि लंबे समय से यह दुकान जर्जर थी। पहले भी कई बार इन दुकानों को हटाने की योजना बनाई गई। लेकिन बल कम होने या अन्य वजहों से दुकान हटाए जाने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। जिस वजह से अब दोबारा दुकान हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। कुल मिलाकर 38 जर्जर दुकान चिन्हित की गई हैं, जिन्हें नगर निगम के द्वारा गिराया जाना है।