PM Awas Yojana Rewa  : प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत हितग्राहियों को प्राप्त हुई पहली किश्त

 

PM Awas Yojana Rewa : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भुवनेश्वर (उड़ीसा) से सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के खाते में प्रथम किश्त की राशि अंतरित की। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नवीन आवासों के हितग्राहियों को वर्चुअल गृह प्रवेश भी कराया। रीवा जिले के 3590 पूर्ण आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया।

उल्लेखनीय है कि जिले के लिए वर्ष 2024-25 हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 10463 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री जी के वर्चुअल कार्यक्रम का रीवा एवं मऊगंज जिले के जनपद पंचायतों तथा ग्राम पंचायतों में सीधा प्रसारण देखा एवं सुना गया।