PM College Of Excellence Started In Rewa : उपमुख्यमंत्री और सांसद ने फीता काटकर कॉलेज के शिक्षण सत्र का किया शुभांरभ, जल्द शिक्षकों की भर्ती भी होगी शुरू

 

रीवा के शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय को अब पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेंस के रूप में मान्यता मिल चुकी है। रविवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर इसका शुभारंभ किया गया। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और सांसद जनार्दन मिश्रा ने फीता काटकर कॉलेज के शिक्षण सत्र का शुभांरभ किया।

बताया गया कि आदर्श विज्ञान महाविद्यालय को पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेंस का नाम मिलने के बाद यहां कई बदलाव हुए हैं। विज्ञान के अलावा अब यहां छात्रों को कला और वाणिज्य की शिक्षा भी दी जाएगी। कॉलेज में तकनीकी शिक्षा को भी छात्रों को उपलब्ध कराई जाएगी।

कॉलेज की प्राचार्य आरती सक्सेना ने बताया कि महाविद्यालय का उन्नयन होने के बाद अब यहां भवन निर्माण के साथ ही शिक्षकों की भर्ती भी शुरू है। कई विषयों के लिए शिक्षकों की भर्ती की जा चुकी है। आज के बाद विज्ञान महाविद्यालय प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में जाना जाएगा। जिससे कॉलेज के शिक्षा का स्तर और बेहतर बनेगा।

कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है। कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए दो बसों का संचालन भी यहां से किया जाएगा। आने वाले समय में हम शिक्षा के क्षेत्र में और भी बहुत कुछ करने वाले हैं। पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेंस का उद्देश्य छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाना है। सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री और हमारी सरकार जो भी घोषणा करती है। उसे पूरा करना भी जानती है। कॉलेज की शिक्षा की गुणवत्ता अब और बेहतर बनेगी। कार्यक्रम में सांसद जनार्दन मिश्रा,उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला सहित कॉलेज के स्टॉफ और सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।