REWA में 4 हजार के इनामी बदमाश सहित 7 वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

REWA NEWS : रीवा में चुनावी आचार संहिता को देखते हुए रीवा पुलिस लगातार फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए धर पकड़ अभियान चला रही है। इसी सिलसिले में थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने 4 हजार के इनामी बदमाश सहित 7 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी जे.पी. पटेल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर भर के फरार चल रहे बदमाशों के धर पकड़ अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने इसी क्रम में अमर राज बंसल निवासी गुढ़ चौराहा,राजेश कुशवाहा निवासी छत्रपति नगर,इसरार उर्फ़ मन्नू निवासी कटरा,मोहम्मद शहजाद खान निवासी निपनिया,सनी सेन निवासी कोरियान मोहल्ला,सुखलाल साहू निवासी निपनिया,कृष्ण मुरारी साहू निवासी निपनिया को गिरफ्तार किया है।