RAILWAY BIG NEWS : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रीवा रानी कमलापति सप्ताहिक, रीवा इतवारी समेत यह सभी ट्रेनें 23 अगस्त तक हुई निरस्त

 

रीवा रेलवे स्टेशन (rewa railway stations) में नॉन इंटरलॉकिंग (non interlocking) का कार्य गुरुवार की सुबह से शुरू हो गया है। ऐसे में 3 अगस्त से 26 अगस्त तक यानी 23 दिन 8 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। यहां से सिर्फ 5 ट्रेनों का ही संचालन किया जाएगा। जो रीवा रेलवे स्टेशन तक आएंगी। वहीं रीवा-जबलपुर शटल (Rewa-Jabalpur Shuttle) की रनिंग हिनौता-रामवन से जबलपुर के बीच रहेगी। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर द्वारा जिन ट्रेनों का संचालन निरस्त किया गया है।

उनमे रीवा-पनवेल, रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक, रीवा-सीएसएमटी मुंबई, रीवा-डॉ. अंबेडकर नगर इंदौर, रीवा-चिरमिरी, रीवा-बिलासपुर और रीवा-इतवारी का अप और डाउन शामिल है। सीपीआरओ ने बताया कि रीवा यार्ड में री-मॉडलिंग का कार्य हो रहा है। वहां तीन नए प्लेटफार्म बन रहे है। पिट लाइन भी बन रही है। अब यार्ड और पिट लाइन मतलब दोनों को जोड़ा जा रहा है।

18 दिन होगा प्री-नॉन इंटरलॉलिंग वर्क
3 अगस्त से रीवा रेलवे स्टेशन में प्री-नॉन इंटरलॉलिंग वर्क शुरू हो गया है। यह कार्य आगामी 20 अगस्त तक चलेगा। कुल मिलाकर 18 दिन तक कार्य चलने वाला है। वहीं 21 अगस्त से नॉन इंटर लॉकिंग वर्क किया जाएगा। इस कार्य के पूर्ण होने में 25 अगस्त तक संभावना व्यक्त की जा रही है। बता दें कि अभी रीवा रेलवे स्टेशन में दो प्लेटफार्म संचालित है। तीन नए प्लेटफार्म बन रहे है।

ये ट्रेनें यथावत चलती रहेंगी
रीवा-जबलपुर इंटरसिटी-  Rewa-Jabalpur Intercity
रीवा-आनंदविहार- Rewa-Anandvihar
रीवा-कमलापति- Rewa-Kamalapati
रीवा-एकता नगर एक्सप्रेस-  Rewa-Ekta Nagar Express
रीवा-राजकोट -  Rewa-Rajkot

ये ट्रेनें निरस्त
रीवा-पनवेल - Rewa-Panvel
रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक-  Rewa-Rani Kamalapati Weekly
रीवा-सीएसएमटी मुंबई- Rewa-CSMT Mumbai
रीवा-डॉ. अंबेडकर नगर इंदौर- Rewa-Dr. Ambedkar Nagar Indore
रीवा-चिरमिरी- Rewa-Chirmiri
रीवा-बिलासपुर- Rewa-Bilaspur
रीवा-इतवारी (बाया छिंदवाड़ा-नैनपुर) - Rewa-Itwari (Left Chhindwara-Nainpur)
रीवा-इतवारी (बाया इटारसी) - Rewa-Itwari (Baya Itarsi)