रीवा में रथ यात्रा कल : धूमधाम से निकलेगी शोभा यात्रा,जगह-जगह किया जाएगा स्वागत

 

रीवा में रविवार को भव्य जगन्नाथ यात्रा निकाली जाएगी। जहां भगवान जगन्नाथ की यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल होंगे। यात्रा की शुरुआत रीवा के प्रसिद्द लक्ष्मण बाग मंदिर से की जाएगी। जहां से यात्रा बिछिया,पीटीएस,नया बस स्टैंड,सिरमौर चौराहा,कॉलेज चौराहा और शिल्पी प्लाजा होते हुए शहर भर का भ्रमण करेगी। हर वर्ष हिंदू कैलेंडर के अनुसार आषाढ़ महीने की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है।

शहर भर के लोग बड़ी संख्या में यात्रा का शहर में पुष्प वर्षा कर स्वागत करेंगे। व्यापारी संघ के अध्यक्ष नरेश काली ने बताया कि शहर में जगह-जगह पर जगन्नाथ यात्रा का भव्य स्वागत किया जाना है। रथ यात्रा के लिए भगवान जगन्नाथ स्वामी बलभ्रद और बहन सुभद्रा की प्रतिमा को आकर्षक ठंग से सजाया जाएगा। रथ में सवार किया जाएगा। रथ में बैठे पुरोहितों के द्वारा मंत्रोचार कर शहर में धार्मिक माहौल बनाया जाएगा। ऐसी मान्यता है कि भगवान आषाढ़ मास में बीमार हो गए थे। जिनका आयुर्वेदिक औषधियों से इलाज किया गया। 15 दिन बाद जब भगवान स्वस्थ्य होकर यात्रा पर शहर भ्रमण पर निकलेंगे। परंपरा के अनुसार हर साल रथयात्रा निकाली जाती है।