गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में निकाली जाने वाली झांकी में नज़र आएंगी रीवा की बेटी फाइटर पायलट अवनि चतुर्वेदी

 

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में निकाली जाने वाली झांकी में रीवा की बेटी की झलक नजर आएगी। जहां झांकी के अग्रभाग में भारतीय वायुसेना की प्रथम महिला फाइटर पायलट रीवा की अवनि चतुर्वेदी मिग बाइसन लड़ाकू विमान के साथ दिखाई गई हैं। बता दें कि अवनि चतुर्वेदी भारत की पहली महिला लड़ाकू पायलट हैं। जो की मूल रूप से रीवा की रहने वाली हैं। उन्हें अपनी दो साथियों- मोहन सिंह और भावना कंठ के साथ पहली बार लड़ाकू पायलट घोषित किया गया था। इन तीनों को जून 2016 में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू स्क्वाड्रन में शामिल किया गया। जिन्हें औपचारिक रूप से तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा कमीशन में शामिल किया गया था।

यह भी पढ़े : REWA में बन रहा एक और खूबसूरत पर्यटन स्थल : उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के ड्रीम प्रोजेक्ट में से है एक

रीवा जनसंपर्क अधिकारी की ओर से बताया गया कि "विकास का मूल मंत्र और आत्मनिर्भर नारी’’ पर केंद्रित मध्यप्रदेश की झांकी दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की शोभा बढ़ाएगी। जहां झांकी में प्रदेश की समृद्धि, संस्कृति और महिला सशक्तिकरण का प्रदर्शन किया जाएगा। इस बार प्रदेश की झांकी आत्मनिर्भर और प्रगतिशील नारीशक्ति पर केंद्रित है। आधुनिक सेवा क्षेत्र से लेकर लघु उद्योग और पारंपरिक क्षेत्र में समान रूप से सक्रिय प्रदेश की महिलाओं की उन्नति को इस झांकी में दर्शाया गया है। झांकी में खेत-खलिहान से लेकर वायुयान तक प्रदेश की नारी की प्रगति का प्रदर्शन किया गया है।