REWA : धर्म परिवर्तन करने के आरोप में रीवा की युवती को इंदौर की पुलिस ने दबोचा, लॉ कॉलेज की छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने की कार्यवाही

 

रीवा। इंदौर के खजराना थाना पुलिस द्वारा सना खान नमक युवती को गिरफ्तार किया गया जिसके बारे में जानकारी मिली है कि वह इंदौर में रहकर इवेंट मैनेजमेंट का काम किया करती थी। वह प्रदेश के रीवा जिले की निवासी बताई जा रही है। सलीम खान नामक युवक से उसका विवाह हुआ था, शहर के सत्यम विहार कॉलोनी में उसका घर है। सूत्रों की माने तो सना खान नाम की आरोपी युवती इंदौर के खजराना इलाके में स्थित ला कालेज के कई छात्राओं के संपर्क में थी।

उसके पास कई छात्राओं के मोबाइल नंबर भी थे। मोबाइल के माध्यम से ही वह कॉलेज छात्राओं को फोन कर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रही थी साथ ही कई तरह के प्रलोभन भी दे रही थी। जैसे की मुस्लिम युवक से शादी करने पर अच्छा खासा पैसा मिलने के साथ ही रईस घरानों में लड़कियों की शादी करने का लालच दे रही थी।

सूत्रों की माने तो आरोपी युवती कालेजी छात्रों से पहले सामान्य रूप से बात करती थी। लड़कियां जब घुल मिल जाती थी तब वह लड़कियों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने का दवा बनती थी। आरोपीय युवती से पुलिस द्वारा गहेनता से पूछताछ की जा रही है।