Rewa : मनगवां में NDPS का फरार आरोपी गिरफ्तार, 1 लाख 11 हजार कीमत के गांजा सहित नशीली सिरप बरामद
रीवा की मनगवां पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के फरार आरोपी को अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से गांजा और नशीली कफ सिरप भी बरामद की गई है। जिसे गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गुरुवार को जेल भेज दिया गया है। मनगवां थाना प्रभारी वर्षा सोनकर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एनडीपीएस एक्ट का फरार आरोपी संदीप उर्फ गुड्डू जायसवाल अपने घर पर है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर दबिश दी गई। जहां आरोपी संदीप जायसवाल की वेन्यू कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया। आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि रघुनाथगंज लौर रोड के एक ढाबे के पास उसने गांजा और कफ सिरप छिपाई है। मौके पर पहुंचकर ढाबा से अवैध मादक पदार्थ गांजा और अवैध नशीली कफ सिरप जब्त की गई।
एनडीपीसी के तहत मामला दर्ज
आरोपी संदीप उर्फ गुड्डू जायसवाल के खिलाफ थाना मनगवां में अपराध क्र. 549/24 धारा 8,20बी,21 ,22 NDPS ACT. 5/13 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। जहां से आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। गिरफ्तार आरोपी संदीप जायसवाल पिता कैलास जायसवाल उम्र 26 वर्ष मनगवां के वार्ड क्र.05 का रहने वाला है।
1 लाख 11 हजार कीमत का गांजा जब्त
कब्जे से 11 किलो 316 ग्राम गांजा, जिसकी कीमत एक लाख एक हजार रुपए है। 32 नग कफ सिरप,जिसकी कीमत 5760 रुपए है। बरामद की गई है। वेन्यू कार MP17CD 1559 भी जब्त की गई है। जिसकी कीमत 9 लाख रुपए है। बरामद सामान की कुल कीमत 10 लाख 67 हजार रुपए है। आरोपी के खिलाफ पहले से एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है।