REWA : आशिक मिजाज आरोपी मऊगंज TI गिरीश धुर्वे ने कुंवारा बता युवती से कई बार बनाए संबंध : पढ़िए पूरी प्रेमलीला

 

जबलपुर जिले के सिहोरा थाने में मऊगंज कोतवाल के खिलाफ रेप व धमकाने का मामला दर्ज हुआ है। 29 अक्टूबर को प्रकरण की जानकारी मिलते ही एसपी वीरेन्द्र जैन ने आरोपी टीआई को निलंबित कर दिया है। बताया गया कि रविवार की सुबह आरोपी निरीक्षक गिरीश धुर्वे अचानक छुट्टी का आवेदन लगाकर थाने से भाग गया। कुछ देर बाद थाने के स्टाफ को दुष्कर्म के प्रकरण की जानकारी मिली।

अंदर गए तो टीआई के चेंबर में एक आवेदन रखा था। वहीं टीआई समय रहते थाने से फरार हो गया है। अब जबलपुर जिले के सिहोरा व मऊगंज थाने की पुलिस संयुक्त रूप से टीम बनाकर टीआई के संबंधित ठिकानों में दबिश दे रही है। पर टीआई नहीं मिला है। इधर नवागत मऊगंज जिले के टीआई की लव स्टोरी पुलिस विभाग की देश भक्ति पर बट्टा लगा रही है। आखिर अब पब्लिक जाए तो कहां जाए।

अब जानते है पूरा मामला
पीड़ित युवती ने बताया कि दो वर्ष पुराना मामला है। 11 जून 2021 को सिहारा क्षेत्र की रहने वाली नवविवाहित भाभी ने भैया के खिलाफ मारपीट व दहेज प्रताड़ता का केस दर्ज कराया। तब तत्कालीन सिहोरा टीआई गिरीश धुर्वे बयान लेने घर पहुंचे। वहां टीआई ने भैया से पूछताछ की। वे शुरुआत से मुझ पर डोरे डालने लगे। कुछ दिनों बाद अक्सर किसी न किसी बहाने से घर आने लगे।

गोसलपुर क्षेत्र के मंदिर में की शादी
एक दिन मैं घर में अकेली थी। तब उन्होंने अपने को कुंवारा बताकर शादी का वादा किया। वह अक्सर बिना बताए घर आने-जाने लगे। कुछ दिनों बाद भैया घर के बाहर चले गए। ऐसे में मौके का फायदा उठाकर टीआई आया। उसने शारीरिक संबंध बनाए। ये सिलसिला कई बार चलताl। मैंने शादी की जिद की तो एक दिन गोसलपुर क्षेत्र के मंदिर में ले गए। वहां हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली।

मझौली बाईपास में किराए के मकान में रख दिया
पीड़िता ने पुलिस अफसरों से कहा कि आरोपी टीआई शादी के बाद मझौली बाईपास के समीप एक किराये के मकान में रख दिया। वहां अक्सर आता-जाता संबंध बनाता, फिर चला जाता। जरूरत के हिसाब से सरकारी बंगले में भी बुलाने लगा। एक दिन बंगले के नौकर ने महिला को साहब की कहानी बताई। कहा कि साहब शादी शुदा है। उसके बड़े बड़े बच्चे है। वह कुंवारा नहीं है। वह धोखा दे रहा है।

शादी के सवाल पर तान दी रिवाल्वर
आरोप है कि पीड़िता ने टीआई का काला चिट्ठा जानकर विरोध की। वह पुलिस निरीक्षक के बंगले पहुंच गई। वहां पुलिस अधिकारियों से शिकायत की बात कही। ऐसे में आरोपी टीआई ने सर्विस रिवॉल्वर निकाल कर युवती के माथे में सटा दिया। जिससे युवती डर गई। तब आरोपी ने धमकी दी। कहा कि थाने गए तो जान से खत्म कर देंगे। फिर युवती से एक कोरे पेपर पर हस्ताक्षर करा लिया।

पुत्र से धमकी दिलाया
युवती से डरकर इंस्पेक्टर ने पुत्र ईशान धुर्वे और परिवार को जानकारी दी। टीआई के बेटे ने प्लान बनाकर महिला को धमकाने किराये के रूम गया। उसने कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के बाद सिहोरा पुलिस ने टीआई गिरीश धुर्वे के खिलाफ बलात्कार और बेटे ईशान धुर्वे पर धमकाने का प्रकरण दर्ज किया। अब इंस्पेक्टर गिरीश धुर्वे नवागत मऊगंज जिले के मऊगंज थाने में पदस्थ है।