REWA : उमरी चेक पोस्ट पर कार्यवाही : बोलेरो गाड़ी से पुलिस ने 1 लाख 20 हजार रुपए बरामद किए

 

रीवा में बोलेरो गाड़ी से पुलिस ने 1 लाख 20 हजार रुपए बरामद किए हैं। रीवा के उमरी चेक पोस्ट पर पुलिस ने ये कार्रवाई की। जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पुलिस ने जिले में कई चेक पोस्ट बनाए हैं। जहां सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज चोरह़टा पुलिस ने शिव बहादुर सिंह पिता स्वर्गीय हनुमान सिंह गहरवार ग्राम किरहाई पोस्ट अहिरगांव जिला सतना के गाड़ी नंबर एमपी 19 सीबी 9672 से 1 लाख 20 हजार रुपए बरामद किए हैं।

रीवा की तरफ आ रही बोलेरो को जब पुलिस ने रुकवाया तो चेकिंग के दौरान शिव बहादुर सिंह की बोलरो गाड़ी में रखे बैग से कैश बरामद हुए। चोरहटा पुलिस ने नगदी रकम को जब्त कर निर्वाचन आयोग को भेज दिया है। पुलिस हर आने-जाने वाली गाड़ी की जांच-पड़ताल कर रही है। बिना जांच के किसी भी गाड़ी को जिले के अंदर प्रवेश नही दिया जा रहा है। पूरी कार्यवाही के दौरान एसएसटी और एफएसटी अधिकारी डॉक्टर महानंद द्विवेदी , डॉ अवनीश द्विवेदी ,एएसआई संतोष सिंह आरक्षक शिव मूर्ति मिश्रा, पंकज मिश्रा, मयंक शुक्ला, वन कर्मी अवध लाल कोटवार मौजूद रहे।