REWA : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
Jun 26, 2024, 18:50 IST
रीवा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने बुधवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन के बैनर तले सभी कलेक्टर ऑफिस पहुंची। यहां उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की।
यूनियन की संयोजक सुनीता मिश्रा ने कहा कि हम सभी की मांग है कि हमें काम के मुताबिक वेतन दिया जाए। हम मोबाइल के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करती हैं। लेकिन कई बार उपस्थिति दर्ज करने के बाद भी दर्ज नहीं हो पाती। जिससे हमें वेतन कटौती का डर बना रहता है। ज्यादातर आंगनवाड़ी केंद्र ग्रामीण इलाके में हैं। जहां आए दिन नेटवर्क की समस्या बनी रहती है। वहीं हम सभी के काम पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिए गए हैं। हमने अपनी समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से सौंपा है। ताकि उन समस्याओं का निराकरण किया जा सके। अगर जल्द हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाता तो हम उग्र आंदोलन करेंगे। जिसके लिए जिला प्रशासन और सरकार जिम्मेदार होगी।