REWA : सेमरिया हत्याकांड से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर कर रहें प्रदर्शन, पीड़ित परिवार के समर्थन में आई कांग्रेस पार्टी
रीवा के सेमरिया में सोमवार को युवक की हत्या के बाद रात 8 बजे से सेमरिया बाजार में परिजनों का धरना लगातार जारी है। जहां परिजन न्याय मिलने तक पोस्टमॉर्टम कराने के लिए तैयार नहीं हैं। परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों को कड़ी सजा का आश्वासन नहीं मिल जाता। वे मुख्य बाजार से शव को नहीं हटाएंगे। बताया गया कि अजय केवट शाम घर से घूमने के लिए निकला था। तभी आरोपियों ने उसे अपना निशाना बना लिया।
पूरे मामले में परिजन थाना प्रभारी को हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं। वहीं सोमवार को कांग्रेस भी पीड़ित परिवार के समर्थन में उतर आई। सेमरिया विधायक अभय मिश्रा मौके पर पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने परिजनों से मुलाकात की। इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों से फोन पर बात की। उन्होंने तत्काल पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने की मांग की।
अजय केवट की पत्नी ज्योति केवट ने कहा कि मेरे पति की चाकू से गोदकर हत्या की गई है। मेरे पति और आरोपियों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट भी की थी। आला अधिकारियों से लेकर थाने तक पांच बार शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। समय रहते अगर पुलिस कोई एक्शन लेती तो मेरे पति आज जिंदा होते। मुझे न्याय नहीं मिला तो खुद भी जहर खा लूंगी और साथ में बच्चों को भी जहर खिला दूंगी।
परिजनों का कहना है कि जब तक हत्या की आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा और उन्हें भी सजा नहीं मिलेगी। तब तक खाना-पीना नहीं खाएंगे। एसपी विवेक सिंह का कहना है कि आक्रोशित परिजनों ने युवक की हत्या के बाद चक्काजाम किया है। उन्हें लगातार समझाइश देने की कोशिश की जा रही है। परिजनों से कहा जा रहा है कि आप पोस्टमॉर्टम करवा लीजिए। हम मामले में वैधानिक कार्यवाही करेंगे। 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।