REWA : बजरंग दल की सक्रियता लाई रंग, गोवंश से भरा ट्रक लगा पुलिस के हत्थे
रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के जोगिनहाई टोल प्लाजा के समीप बीती रात्रि 11:00 बजे के लगभग बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोवंश से भरे एक ट्रक को पकड़ा है।कार्यकर्ताओं ने देखा कि पकड़े गए ट्रक में ठूंस-ठूंस कर करीब एक सैकड़ा गोवंश भरे गए थे जिसकी जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रायपुर कर्चुलियान पुलिस को भी सूचना दी मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामला दर्ज कर गोवंश से भरे ट्रक को लेकर रायपुर कर्चुलियान थाने ले आई।फिलहाल सभी गोवंश को चोरगड़ी पंचायत के गौशाला में रखा गया है।
<br />
बताया जा रहा है कि गोवंश को रीवा जिले से प्रयागराज उत्तर प्रदेश के लिए ले जाया जा रहा था। इस कार्यवाही में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल रायपुर कर्चुलियान जिला सहसंयोजक पंडित बालकृष्ण द्विवेदी के नेतृत्व में नेतृत्व में प्रखंड संयोजक अंकित पांडे दयाशंकर सेन मऊगंज जिला गौ रक्षा प्रमुख रवि यादव सहित भलुहा पंचायत के सरपंच पंकज त्रिपाठी पृथ्वीराज शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।