REWA भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा का नेहा राठौर के 'रीवा में का बा...' पर किया पलटवार : बोले- सुख, समृद्धि, शांति, विकास बा

 

रीवा से भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा ने बिहार की लोक गायिका नेहा राठौर के गाने पर पलटवार किया है। लगभग एक हफ्ते पहले नेहा सिंह राठौर ने 'रीवा में का बा...' गाया था। इस गीत में उन्होंने सांसद और सरकार पर कटाक्ष किया है।

नेहा के गीत पर भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा ने दैनिक भास्कर के सवाल पर कहा, 'रीवा में सुख बा... समृद्धि बा... शांति बा...विकास बा...।'

जनार्दन मिश्रा ने जेपी नड्डा की सभा में मंच से बोली गई अपनी बघेली हास्य कहावत, 'मार दे पायडल... छोड़ दे हिंडल... जाय दे कक्का साय - साय...' पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'रीवा में चारों तरफ से सड़कों का जाल बिछा हुआ है। रेलवे और हवाई सुविधा भी लोगों को मिल रही है।'

उन्होंने कहा, 'हम 10 साल से सांसद हैं। जनता की जूती पर अपनी पगड़ी रखकर काम किया है। पिताजी चाहते थे कि चपरासी बन जाऊं, लेकिन जनता के आशीर्वाद ने सांसद बना दिया।'