REWA : रायपुर सोनौरी में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में घर के बाहर मिली लाश, पत्नी व भाई पर संदेह

 

रीवा जिले के सोहागी थाना अंतर्गत रायपुर सोनौरी में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में घर के बाहर लाश मिली है। पुलिस का कहना है कि गुरुवार की शाम युवक शराब दुकान में उत्पात मचा रहा था। ग्रामीणों की सूचना के बाद पत्नी व भाई पहुंचे। दोनों मारते हुए युवक को घर तक लाए। इसके बाद भी युवक रात में एक बार फिर घर से भाग गया। शुक्रवार की भोर 5 बजे पिता घर के बाहर निकले।

तब युवक घर के सामने मृत अवस्था में मिला। हत्या की आशंका को लेकर पिता ने गांव वालों को बताया। ग्रामीणों ने सोनौरी चौकी और सोहागी थाने को जानकारी भेजवाई। हत्या की वारदात सुन सोहागी थाना प्रभारी गोकुलानंद पाण्डेय और एसडीओपी त्योंथर उदय मिश्रा मौके पर पहुंचे है। जिन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर चौकी प्रभारी को विधि अनुसार कार्रवाई के निर्देश दिए है।

परिजन और गांव वालों की कहानी निकली अलग-अलग
सोनौरी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक संजीव शर्मा का कहना है कि प्रवेश हरिजन पुत्र अच्छे लाल 25 वर्ष निवासी रायपुर मोड़ के शव पड़े होने की जानकारी गांव वालों ने दी। घटनास्थल की जांच में संदिग्ध शव प्रतीत हुआ है। वहीं गांव वालों से बयान लेने पर दूसरी कहानी सामने आई है। प्रथम द्रष्टवा पत्नी व छोटे भाई पर हत्या का संदेह है। पीएम के लिए शव को त्योंथर सिविल अस्पताल भेजवाया है।

पीएम रिपोर्ट का इंतजार, संदेही हिरासत में
पुलिस का कहना है कि संदेही पत्नी और भाई को हिरासत में लिया गया है। वहीं पुलिस को शार्ट पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। जैसे ही 5 अगस्त को पीएम रिपोर्ट में मारपीट कर हत्या की बात सामने आएगी। वैसी ही पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है। वहीं दूसरी तरफ अवैध संबंधों को लेकर हत्या की बात सामने आ सकती है। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।