REWA : घर से नाराज होकर निकले लापता युवक का नहर में मिला शव : जांच में जुटी पुलिस
Apr 11, 2024, 10:52 IST
REWA NEWS : रीवा शहर के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बैसा से लापता हुए युवक का शव बुधवार को नहर में मिला। जानकारी के मुताबिक युवक नाराज होकर रविवार को घर से निकला था। जिसके बाद से ही उसका कोई पता नहीं लग पाया था। वहीं परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। पुलिस ने शव की पहचान करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
जहां शव की शिनाख्त शुभम कारपेंटर पिता महावीर कारपेंटर उम्र 30 वर्ष के रूप में की गई है। बिछिया थाना प्रभारी के मुताबिक युवक की मौत किन कारणों से हुई है इसका पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग पाएगा। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।