REWA : अज्ञात युवक का मिला शव,इलाके में हड़कंप, हत्या की आशंका : मौके पर पहुंची पुलिस, मृतक की नहीं हो सकी शिनाख्त

 

Rewa News : रीवा के जवा थाना अन्तर्गत ग्राम नगमा में शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। स्थानीय लोगों ने पुल के पास लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच है। शव के पैर की तरफ सड़क के किनारे गाड़ी के टायर के निशान बने हुए हैं। इसके अलावा मौके से एक पैर का चप्पल भी पड़ा मिला है। जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठे किए हैं।

जवा थाना प्रभारी अजय खोब्रागड़े के मुताबिक शव की शिनाख्त अभी नहीं की जा सकी है। पुलिस शव के कपड़ों और अन्य तथ्यों के आधार पर शव की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच कर रही है।