REWA : 252 DSP और SDOP के थोकबंद तबादले; ये डीएसपी रैंक के अधिकारी आए रीवा, देखें नाम

 

मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग द्वारा 252 डीएसपी और एसडीओपी के थोकबंद तबादले किए गए है। 3 अगस्त की रात गृह विभाग की अपर सचिव अन्नू भलावी द्वारा जारी आदेश में अश्वनी कुमार को डभौरा एसडीओपी, इंद्राज सिंह राजपूत को मऊगंज एसडीओपी की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि सिरमौर एसडीओपी नवीन तिवारी को सहायक सेनानी 9वीं वटालियन रीवा पदस्थ किया है।

उनके स्थान अजाक डीएसपी रीवा का कार्य देख रहे उमेश प्रजापति को सिरमौर का एसडीओपी बनाया गया है। इसी तरह हिमाली पाठक मुख्यालय की डीएसपी होंगी। वहीं एसडीओपी मऊगंज नवीन दुबे को लवकुश नगर और डीएसपी मुख्यालय वीपी सिंह को एसडीओपी कोतमा की जिम्मेदारी सौंपी है। यहां पांच डीएसपी और आएं है। जिनको सहायक सेनानी 9वीं वाहिनी और एसआईएसएफ में पदस्थ किया गया है।

ये डीएसपी रैंक के अधिकारी आए रीवा
- हिमाली पाठक एसडीओपी चितरंगी सिंगरौली से डीएसपी मुख्यालय रीवा
- इंद्राज सिंह राजपूत डीएसपी महिला सुरक्षा छतरपुर से एसडीओपी मऊगंज रीवा
- अश्वनी कुमार एसडीओपी मंडला से एसडीओपी डभौरा रीवा
- उमेश प्रजापति अजाक रीवा से एसडीओपी सिरमौर रीवा
- नवीन तिवारी एसडीओपी सिरमौर रीवा से सहायक सेनानी 9वीं वाहिनी रीवा
- विनोद कुमार सिंह एसडीओपी डभौरा रीवा से सहायक सेनानी एसआईएसफ रीवी
- अवनीश बंसल एसडीओपी लहार से सहायक सेनानी 9वीं वाहिनी रीवा
- राजू रजक एसडीओपी श्योपुर सहायक सेनानी 9वीं वाहिनी रीवा
-गुरुवचन सिंह एसडीओपी सबलगढ़ मुरैना से एसआईएसएफ रीवा
- विजय गोठरिया डीएसपी महिला सुरक्षा डिंडौरी से एसआईएसएफ रीवा

इनको भेजा दूसरे जिलों में
- नवीन दुबे एसडीओपी मऊगंज रीवा से एसडीओपी लवकुश नगर छतरपुर
- वीरेन्द्र प्रताप सिंह डीएसपी मुख्यालय रीवा से एसडीओपी कोतमा अनूपपुर