REWA : जिला अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को दिए गए प्रमाण पत्र

 
अधिवकाओं ने सभी पदाधिकारियों को दी बधाई व शुभकामनाएं

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। सोमवार को जिला अधिवक्ता संघ कार्यालय में सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। चुनाव अधिकारी शारदा प्रसाद मिश्रा ने सभी लोगों की उपस्थिति में निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया और सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दीं। उल्लेखनीय है कि जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पद पर लगातार छठवीं चार राजेंद्र पांडेय चुने गए हैं। इसी प्रकार कोषध्यक्ष पद पर दिनेश सेन को सातवीं बार चुना गया है। ग्रंथपाल भी दोबारा चुने गए।

इसके अलावा अन्य पदाधिकारी व कार्यकारिणी के सभी सदस्य पहली चार चुने गए हैं। इस साथ ही जिला अधिवका संघ फिर से प्रभावी हो गया है। अब अध्यक्ष राजेंद्र पांडेय नई टीम के साथ दो साल तक अधिवक्ताओं की आवाज बनेंगे। माना जा रहा है कि इस कार्यकाल में जिला न्यायालय चिचि रोड स्थित नए भवन में शिफ्ट होगा। अधिवक्ताओं के चैबर अलॉट की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू होगी। पूर्व में यह प्रक्रिया रुक गई थी। माना जा रहा है लोकसभा चुनाव के उपरांत या उससे पहले नए जिला न्यायालय भवन में कोर्ट का संचालन शुरू हो सकता है।

इन पदों के लिए विजयी कंडीडेटों को बटि गए प्रमाण पत्र कार्यक्रम में जिला अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र पांडेय, उपाध्यक्ष तरुणेंद्र प्रताप सिंह, सचिव देवीशंकर ओझा, सह सचिव संजीव पांडेय, कोषध्यक्ष दिनेश सेन, ग्रंथपाल राममणि मिश्रा व कार्यकारिणी के लिए अंबर पांडेय, अभिषेक तिवारी, रमाशंकर तिवारी, सतीष कुशवाहा, सत्य प्रकाश मिश्रा को प्रदान किया गया। उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित तरुणेंद्र प्रताप सिंह बीमार होने के कारण प्रमाण पत्र लेने के लिए उपस्थित नहीं हो पाए।