REWA : अनंतपुर में गोली लगने से गंभीर हुए मरीज की हालत स्थिर, मिनर्वा अस्पताल ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन
ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत अनंतपुर में किराए के मकान में रहने वाले एक युवक द्वारा गत दिवस अज्ञात कारणों के चलते खुद को गोली मार कर आत्महत्या का प्रयास किया गया था। समय रहते परिजनों को जानकारी मिली जिसके उपरांत पुलिस की मदद से घायल युवक को शहर के मिनर्वा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
जहां अस्पताल के कुशल चिकित्सकों की टीम द्वारा घायल युवक का उपचार शुरू किया गया डॉक्टरों के अनुसार युवक की हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस द्वारा भी युवक की हालत में सुधार का इंतजार किया जा रहा है। जिससे पूछताछ के बाद ही घटना के मुख्य कर्म का पता चल सकेगा।
मिनर्वा द मेडीसिटी के डाक्टर्स की टीम डॉ० शिरीष मिश्रा, डॉ० धर्मेश कुमार पटेल, डॉ० अभिषेक रोशन मिंज, डॉ० सोनपाल जिंदल एवं समस्त मिनर्वा द मेडीसिटी हास्पिटल टीम के अथक प्रयासों से कई घंटे चले आपरेशन के बाद मरीज की स्थिति स्थिर बनी हुई है मरीज का ब्लड प्रेशर सामान्य बना हुआ है मरीज को स्वास्थ्य की सुरक्षा की दृष्टि से वेंटीलेटर पर रखा गया है।