REWA : गौ मांस के तस्करों को पुलिस ने दबोचा, शहर के निपानिया मोहल्ले में लंबे अर्से से चल रहा था गोरखधंधा

 

रीवा। शहर में पिछले कई वर्षों से गौ मांस की बिक्री हो रही हैं। कई मोहल्ले में गौ मांस के तस्कर सक्रिय है जो चोरी-छिपे गौ मांस की बिक्री लंबे अरसे से करते चले आ रहे हैं। पूर्व में सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा बिछिया मोहल्ले में दाबिस देकर गौ मांस के तस्करों को दबोचा था। जिसके बाद कुछ दिनों तक गौ मांस के तस्कर भूमिगत हो गए थे किंतु फिर धीरे-धीरे इन तस्करों ने शहर के कई मोहल्ले में अपने पैर पसारना शुरू किया जिनमें से प्रमुख रूप से बिछिया,घोघर,निपानिया जैसे मोहल्ले गौ मांस बिक्री के लिए शहर में प्रसिद्ध है।

कुछ गौ मांस तस्करों द्वारा सीमावर्ती प्रदेश उत्तर प्रदेश से भी गौ मांस मंगवाकर शहर में बेचा जाता है। वहीं कुछ गौ मांस तस्कर आवारा घूमने वाले जानवरों को पकड़ कर चोरी छिपे हलाक कर गौ मांस की बिक्री किया करते हैं। आज सुबह सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के वार्ड क्रमांक एक निपानिया मोहल्ले में एक पिकअप वाहन में संदिग्ध बोरियां लदी हुई है। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा तत्काल निपानिया मोहल्ले में दाबिश दी गई जहां पर पिकअप वाहन सहित दो पुरुष एक महिला को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। जिनसे इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।

आशंका जताई जा रही है कि इन आरोपियों द्वारा आवारा घूमने वाले जानवर की हत्या कर उसका मांस बेचने की तैयारी कर रहे थे। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रूपलाल उइके ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में इसरार उर्फ शिब्बू निवासी निपनिया,आकिब खान सहित एक महिला शामिल हैं। जिसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।