REWA : पूर्व सरपंच की मौत पर SGMH में परिवार वालों ने मचाया हंगामा, डॉक्टर पर अभद्रता का आरोप

 

REWA NEWS : रीवा के संजय गांधी अस्पताल में पूर्व सरपंच की मौत पर परिवार ने हंगामा कर दिया। पूर्व सरपंच को एक्सीडेंट में घायल होने पर शनिवार दोपहर भर्ती कराया गया था। देर रात उनकी मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि डॉक्टर और हॉस्पिटल मैनेजमेंट की लापरवाही की वजह से जान गई है। परिवार ने डॉक्टर पर अभद्रता का आरोप भी लगाया है।

बस की टक्कर से घायल हुए थे पूर्व सरपंच

देवतालाब निवासी राजकुमार अग्निहोत्री पूर्व सरपंच थे। वे बाइक से किसी काम से जा रहे थे। मऊगंज के कौड़ीयार मोड़ के पास पहुंचे तो बस की टक्कर से गिरकर घायल हो गए। शनिवार रात अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। शहर के आसपास के थानों का पुलिस बल संजय गांधी अस्पताल पहुंचा और परिवार को समझाया। रात 1 बजे से सुबह 4 बजे तक अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात रहा। पूरे मामले में संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ यत्नेश त्रिपाठी का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से मरीज के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की गई है। परिजनों का आरोप पूरी तरह से निराधार है। मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए ही मरीज को आई सी यू वार्ड में भर्ती करवाया गया था।

                                                                                                     पुलिस ने परिवार के लोगों को समझाकर शांत कराया।