REWA : बारिश के साथ शहर में पड़े ओले, गेहूं एवं चने की फसल पर पड़ेगा विपरीत असर

 

रीवा। आज शाम लगभग 5:30 बजे के बाद शहर के आसमान में बादलों ने अपना डेरा जमाया और अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। हालांकि शहर के अलग-अलग इलाकों में ओले गिरने की जानकारी सामने आई है। कुछ इलाकों में शुरुआती बारिश के साथ ही ओले गिरे जबकि आधे शहर में लगभग 15 मिनट की तेज बारिश के बाद अचानक चने के आकार के ओले आसमान से गिरना शुरू हुए और देखते ही देखते शहर की सड़के ओलों से पट गई।


<br />

हालांकि तेज बारिश के साथ ओले पानी के साथ बह गए हालांकि इसके बाद भी बारिश का दौर जारी रहा खबर लिखी जाने तक झमाझम बारिश का दौर जारी रहा। जानकारों की माने तो ओले बारी की घटना से गेहूं एवं चने की फसल के साथ-साथ आम की फसल को भी भारी नुकसान होगा।