REWA : अगर जनता ने कांग्रेस को आशीर्वाद दिया तो क्षेत्र की बदल दूंगा तस्वीर : अभय मिश्रा

 

चुनावी यात्रा में निकले प्रत्याशी को हर गांव से मिल रहा भारी जन समर्थन

रीवा। जिले की सेमरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा ने विभिन्न गांव के जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से कहा कि अगर आप सभी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो आने वाले दिनों में इस विधानसभा को मध्य प्रदेश की सबसे आदर्श विधानसभा बनाने का पूरा प्रयास करूंगा।

उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि पिछले 5 साल के दौरान जिस तरह की स्थितियां बनाई गई उससे यह क्षेत्र काफी पीछे चला गया है। इन्होंने आम जनता से वायदा किया है कि मैं संकल्पित भाव से काम करूंगा और इस विधानसभा क्षेत्र में विकास की गतिविधियों को तेजी से बढ़ाऊंगा।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा का ताबड़तोड़ प्रचार अभियान जारी है और लोगों का काफी संख्या में जन समर्थन भी मिल रहा है। गांव गांव में उत्साहित जनता उनके आने की प्रतीक्षा करती है और उनसे मिलने के लिए बेताब रहती है। सोमवार को उन्होंने गढ़वा टोला, जोधी डाडी, चकदही, हरदिहा , कुम्हरा, जुड़वानी , देवरी , सकरजिमा, अतरी,  कटाई,  बधरा,  दुआरी, देव गांव , चित्ती, आदि गांव में जनसंपर्क किया।

इस दौरान काफी संख्या में लोगों ने भी आश्वस्त किया है कि इस इलाके में कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए वह पूरी ताकत लगाएंगे तथा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे। इस दौरान जगह-जगह कांग्रेस प्रत्याशी का लोगों ने स्वागत किया .