REWA : गोविंदगढ़ के अमिलकी क्षेत्र की घटना : बाइक और बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत

 

REWA NEWS : रीवा गोविंदगढ़ मार्ग में शनिवार को सड़क हादसा हो गया। जहां बाइक और बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक दोनों ही गाड़ियां तेज रफ्तार में थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बोलेरो के शीशे भी चकनाचूर हो गए।

घटना दोपहर 1 बजे के आस-पास गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के अमिलकी गांव की है। बोलेरो चालक अवधेश वैश्य का कहना है कि ट्रक को क्रॉस करने के बाद बाइक सवार सामने आ गया। जिस वजह से टक्कर हो गई। मृतक का नाम मुकेश सिंह बताया जा रहा है।

हलांकि अभी उसके परिजनों की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी गोविंदगढ़ पुलिस को लगने के बाद से ही परिजनों का पता लगाया जा रहा है। पूरे मामले में पुलिस ने बोलेरो चालक को हिरासत में लिया है।