Rewa Lok Sabha Election 2024 Survey : रीवा में कौन कांग्रेस के लिए पहली पसंद, अजय मिश्रा को 38% तो कविता पांडे पर 22% लोगों का समर्थन
Rewa Lok Sabha Election 2024 Survey : रीवा न्यूज़ मीडिया के लोकसभा उम्मीदवार सर्वे 2024 में रीवा लोकसभा सीट के लोगों ने कांग्रेस के अजय मिश्रा बाबा को प्रत्याशी के तौर पर पसंद किया है। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव समापन के साथ ही लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. दोनों राजनीतिक दल यानी भाजपा कांग्रेस के साथ ही अन्य सियासी दल भी आम चुनाव के लिए काभी एक्टिव हो गए हैं. बीजेपी 2019 में 28 सीटें जीतने के बाद इस बार 29 जीत के लिए प्लान बना रही है. वहीं विधानसभा के रिकवरी करने के लिए कांग्रेस प्लान कर रही है. आइये ऐसे में समझते हैं विंध्य की रीवा लोकसभा क्षेत्र के समीकरण और इतिहास और विधानसभा क्षेत्रों के परिणाम के अर्थ.
2019 चुनाव का परिणाम क्या था?
साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में यहां बीजेपी के जनार्दन मिश्रा ने कांग्रेस के सिद्धार्थ तिवारी को हरा दिया था. इस चुनाव में उन्होंने 583769 यानी 57.61 फीसदी वोट हासिल किया था. जबकि, उनके मुकाबले सिद्धार्थ तिवारी को महज 270961 यानी 26.74 फीसदी वोट मिले.
चुनावी इतिहास
रीवा लोकसभा के चुनावी इतिहास की बात करें तो यहां कांग्रेस 1967 के बाद से ही काफी कमजोर हैं. यानी 1962 में हुए चुनाव के बाद यहां से कांग्रेस को कभी भी लगातार 2 जीत नहीं मिली है. पिछले 40 साल में कांग्रेस यहां से केवल एक बार ही जीत हासिल कर पाई है. वहीं बीएसपी ने यहां से 3 चुनाल जीते हैं.
मध्यप्रदेश की रीवा लोकसभा सीट से 22% लोग ही कविता पांडेय के समर्थन में दिखे। जबकि 38% लोगों ने अजय मिश्रा बाबा के नाम पर अपना समर्थन दिया। रीवा से सभी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस से अजय मिश्रा ही पहली पसंद हैं।