REWA : अचार संहिता से पहले 24 घंटे में ही फिर हुआ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल : जानिए किसको मिला कोनसा थाना
रीवा। महज 24 घंटे में ही बदल गई स्थानांतरण सूची। फिर कई थाना प्रभारी हुई इधर से उधर रीवा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी हुआ नवीन आदेश। बैकुंठपुर थाना प्रभारी रहे निरीक्षक श्रृंगेश सिंह राजपूत बनाए गए चोरहटा थाना प्रभारी, विश्वविद्यालय थाना प्रभारी रहे निरीक्षक विजय सिंह बघेल को सौपी गई बैकुंठपुर थाना कि कमान।
पुलिस अधीक्षक रीवा ने एक सूची शनिवार को जारी की थी। दूसरी रविवार को फिर जारी हुई है। इसमें थाना चोरहटा ,थाना बैकुंठपुर के थाना प्रभारी में बदलाव किया गया है इ।सके अलावा विश्वविद्यालय सेमरिया, लाल गांव , नौबस्ता ,मनिकवार, चाकघाट थानों में पदस्थ उप निरीक्षक, सूबेदार आदि का भी स्थानांतरण अन्यत्र किया गया है।
ये हुए इधर से उधर
निरीक्षक भूमेश्वरी चौहान को बिछिया, वर्षा सोनकर को विश्वविद्यालय, प्रकाश चंद्र पटेल को रायपुर कचुर्लियान, रूपलाल उईके को कोतवाली, श्रृंगेश सिंह राजपूत को बैकुंठपुर से चोरहटा, अवनीश पाण्डेय को चोरहटा से सेमरिया थाना प्रभारी बनाया है। हालांकि निशा मिश्रा के पुराने आदेश को संशोधन करते हुए यथावत महिला थाना प्रभारी बना दिया गया है।
इसी तरह साइबर सेल में पदस्थ उपनिरीक्षक शैल यादव को काफी समय बाद जनेह थाने की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह को लालगांव से जवा, गीतांजलि सिंह को जवा से रायपुर कर्चुलियान, संजीव शर्मा को सोनौरी से चाकघाट, मनोज गौतम को नौवस्ता से लालगांव, अंकिता मिश्रा को सेमरिया से नौवस्ता, ऋषभ सिंह बघेल को चाकघाट से सोनौरी पुलिस चौकी, रामनरेश तिवारी को मनिकवार से यातायात, सूबेदार सुगम चतुर्वेदी को पुलिस लाइन से यातायात, सहायक उपनिरीक्षक जगदंबा पाण्डेय को चाकघाट से त्योंथर, महेन्द्र बागरी को रघुनाथगंज से गंगेव एवं प्रधान आरक्षक कृपाशंकर त्रिपाठी को पुलिस लाइन से अमहिया पदस्थ किया गया है।