REWA : खनिज कारोबारियों ने बिजली अफसरों सहित पुलिस के जवानों को बनाया बंधक

 

रीवा जिले के खनिज कारोबारियों ने बिजली अफसरों सहित पुलिस के जवानों को बंधक बना लिया है। पुलिस अधिकारियों के दखल करने पर 4 घंटे बाद सभी को मुक्त कराया गया है। विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री संतोष तिवारी ने बताया कि 20 सितंबर की दोपहर 12 बजे 15 सदस्यीय टीम चार पुलिसकर्मियों के साथ चोरहटा थाना अंतर्गत बैजनाथ गांव पहुंची। वहां सुनीता द्विवेदी और सचिन कुशवाहा के दो क्रशरों का विद्युत कनेक्शन काटने लगे।

इसी बीच खनिज कारोबारी सुनीता द्विवेदी के पति बृजेन्द्र द्विवेदी (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत रीवा) आ गए। उन्होंने विद्युत विभाग की कार्रवाई को गलत बताया। विरोध करने पर विद्युत अधिकारियों सहित पुलिस को बंधक बना लिया। शाम पांच बजे भारी संख्या में पुलिस बल जब जिला मुख्यालय से पहुंचा। तब सभी को मुक्त कराया गया है। इस मामले में नौबस्ता पुलिस ने प्रकरण कायम कर जांच शुरू कर दी है।