REWA : अपराधिक दुनिया के बादशाह मोनू सिंह PTS की लोही नहर में मौत, पुलिस द्वारा दोस्तों से पूछताछ जारी

 

REWA NEWS : शहर के बिछिया थाना क्षेत्र अंर्तगत पीटीएस में रहने वाले ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह की शनिवार को नहर में डूबकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक अपने एक दोस्त के साथ बिछिया थाना के लोही गांव में स्थित नहर पर दोपहर 3 बजे नहाने के लिए गया था। तभी नहर में नहाते वक्त युवक का पैर फिसल गया और उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मृतक के दोस्त ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। लाश को ढूंढने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने मृतक के शव को बाहर निकाला।

पुलिस ने शव का पंचनामा करवाया। जिसके बाद लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया। वहीं पुलिस घटना के संबंध में मृतक के दोस्त से पूछताछ कर रही है।