REWA : NH-30 पर भीषण सड़क हादसा : बमीठा-बेला नेशनल हाइवे पर भांजे की मौत,मामा की हालत गंभीर
REWA NEWS : बमीठा-बेला नेशनल हाइवे-30 पर रोड एक्सीडेंट में भांजे की मौत हो गई। जबकि मामा की हालत गंभीर है। जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाइवे पर रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के बेला तिराहे के पास तेज रफ्तार कार (MP19 ZB 1666) विद्युत ट्रांसफार्मर से टकराकर पलट गई। हादसे में विनय गौतम नामक युवक की मौत हो गई, जबकि राहुल पिता रामदास मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक और घायल आपस में मामा-भांजा हैं।
बताया गया कि मामा राहुल मिश्रा अपने भांजे विनय के साथ सतना से रीवा जा रहा था। बेला मोड तिराहे पर ईंट फैक्ट्री के पास उनकी कार सड़क पर लगे फैक्ट्री के ट्रांसफॉर्मर से टकराकर पलट गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को कार से बाहर निकाला गया। संजय गांधी मेडिकल हॉस्पिटल रीवा ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने विनय गौतम को मृत घोषित कर दिया। वहीं राहुल मिश्रा का इलाज जारी है। हालांकि उसकी भी हालत नाजुक बताई गई है।