REWA : पदभार सम्हालते ही एक्शन में आए नए डीन, विभागाध्यक्षों के साथ ली बैठक; बिगड़ी व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने की कवायद शुरू
रीवा। ज्ञात हो कि श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में नए डीन के रूप में डॉ सुनील कुमार अग्रवाल ने पदभार सम्हाल लिया है। पदभार सम्हालते ही वह एक्शन में आ गए हैं। वह अस्पताल को बेहतर बनाना चाह रहे हैं। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज रीवा को प्रदेश का नंबर वन इंस्टीट्यूट के रूप में पहचान दिलाना चाह रहे हैं। यही वजह है कि उन्होंने पदभार ग्रहण करते ही इस दिशा में काम करना भी शुरू कर दिए हैं।
सोमवार को उन्होंने श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के सभागार में सभी विभागाध्यक्षों की एक बैठक आयोजित की। इस बैठक में अधीक्षक डॉ राहुल जैन भी मौजूद रहे। बैठक मे सभी विभागाध्यक्षों से वन टू वन चर्चा की। उनसे परिचय लिया। विभाग की कैपसिटी, स्टाफ और अन्य चीजों की जानकारी ली। कौन कौन से सुविधाएं मरीजों को मिल रही हैं। कितने मरीज रेफर हो रहे हैं। यह सारी जानकारी ली। इसके बाद सभी विभागाध्यक्षों को कहा कि संजय गांधी अस्पताल में आने वाला कोई भी मरीज यहां से बिना इलाज के वापस न जाए।
यहीं पर सरकारी की मंशा के अनुसार उन्हें फ्री में इलाज मुहैया कराया जाए। ऐसी व्यवस्थाएं की जाएं कि मरीज को निराश होकर यहां से न जाना पड़े। इसके अलावा उन्होंने श्याम शाह मेडिकल कॉलेज की शिक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि पीजी और यूजी के छात्रों को यहां बेहतर शिक्षा मिले। इसके लिए प्रयास होना चाहिए। रीवा के मेडिकल कॉलेज को प्रदेश में टॉप पर ले जाना है। जब कॉलेज चयन की बारी आए तो छात्र रीवा मेडिकल कॉलेज को प्राथमिकता के तौर पर प्रवेश के लिए चुने। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन दो बिंदुओं पर ही आगे बढऩा है।
डीन ने ओपीडी का-/ निरीक्षण किया
सोमवार को भी नए डीन डॉ सुनील अग्रवाल ने ओपीडी का निरीक्षण किया। ओपीडी में आभा एप की सुविधा शुरू की गई है। इसका निरीक्षण करने डीन पहुंचे थे। उन्होंने व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। ओपीडी में आभा एप के लिए स्केनर लगाए गए हैं। इनकी भी जानकारी ली। ओपीडी काउंटर का भी अवलोकन किया। विभागों में भी गए और निरीक्षण किया।
लंच में भी नहीं जाते डीन, सब के खड़े हो गए कान
नए डीन के कार्य की स्पीड से कर्मचारियों के साथ ही डॉक्टरों के होश भी उड़े हुए हैं। नए डीन अकेले ही रीवा पहुंचे थे। रेस्ट हाउस में ठहरे हैं। परिवार का सदस्य कोई नहीं है। ऐसे में वह लंच टाइम में भी कहीं नहीं जाते। कॉलेज में ही लंच करने के बाद वही पर रहते हैं। सुबह टाइम से पहुंच कर देर शाम तक ऑफिस में ही डटे रहते हैं। औचक निरीक्षण में कहीं भी पहुंच जाते हैं। उनकी इस आदत ने सब को सकते में डाल दिया है।
डीन से मिले अधीक्षक
श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के नए डीन डॉ सुनील कुमार अग्रवाल से संजय गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा ने मुलाकात की। उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इसके अलावा डीन से अस्पताल की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में डीन ने अधीक्षक से जानकारी ली। स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और कैसे बेहतर बना सकते हैं, इस पर भी चर्चा की गई। डॉक्टरों के ओपीडी, राउंड आदि की भी जानकारी ली।