REWA : नवागत DEO ने पदभार किया ग्रहण, कई शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने कार्यालय जाकर दी बधाई
रीवा। मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग वल्लभ भवन भोपाल के आदेश/465/1927261/2024/20-1 भोपाल दिनांक 13/03/24 के द्वारा डाइट रीवा में पदस्थ प्राचार्य सुदामा लाल गुप्ता को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी रीवा बनाया गया है। उक्त आदेश के पालन मे श्री गुप्ता ने आज 12:00 बजे डीईओ पद का प्रभार ग्रहण कर लिया है।
पदभार ग्रहण उपरांत निवर्तमान डीईओ गंगा प्रसाद उपाध्याय ने मिष्ठान खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा किया एवं माल्यार्पण से स्वागत किया। पदभार ग्रहण के समय भारी मात्रा में शिक्षक एवं अध्यापक उपस्थित रहे जिन्होंने वर्तमान जिला शिक्षा अधिकारी श्री गुप्ता को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत भी किया।
स्वागत करने वालों में प्राचार्य सुधीर बांडा, प्राचार्य देवराज सिंह, सहित शिक्षक संघ से जितेंद्र चतुर्वेदी, संजय द्विवेदी, मनीष चंदानन, विनोद पटेल, सत्येंद्र सिंह, दीपू तिवारी, शिवेश श्रीवास्तव, प्रभानंद पटेल सहित कार्यालयीन स्टाफ शामिल रहे।