Rewa News : बांस घाट मोहल्ले में समूह के नाम पर 15 महिलाओं के साथ 78 लाख रुपए की ठगी

 

रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांस घाट मोहल्ले में समूह के नाम पर 15 महिलाओं के साथ 78 लाख रुपए की ठगी की गई। बुधवार को बड़ी संख्या में महिलाएं एकजुट होकर सिविल लाइन थाने में पहुंची। जहां कार्रवाई की मांग करते हुए थाने में शिकायती आवेदन दिया है। जानकारी के मुताबिक जिस महिला के खिलाफ कार्रवाई का आवेदन दिया गया है। वह पड़ोस में रहने वाली महिला ही है। जो इन सब से लंबे समय से परिचित थी, लेकिन अब इनसे संपर्क तोड़ दिया और मोहल्ले में नहीं रहती है। महिलाओं ने मंजू सिंह नाम की महिला के खिलाफ ठगी की शिकायत की है।

परिवार सहित घर छोड़ा
ठगी की शिकार हुई महिलाओं की ओर से रिंकी चौरसिया और सुषमा गुप्ता ने बताया कि मंजू ​​​​​​पिछले कई दिनों से अपने घर पर नहीं है। वह अचानक परिवार सहित घर से लापता हो गई है। महिला का फोन भी बंद है। इसके संबंध में किसी को भी किसी प्रकार की जानकारी नहीं है। अब तो यह जानकारी मिल रही है कि वह मकान बेचकर जाने वाली है। ऐसे में हमारे जीवन भर की कमाई बर्बाद हो गई।

एक महिला से 2 से 5 लाख रुपए तक ठगे
संगीता पटेल और रीना लोनिया ने बताया कि 15 महिलाओं से 78 लाख रुपए की ठगी की गई है। एक महिला से 2 लाख रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक की ठगी की गई है। काफी समय तक हमने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन जब किसी भी तरह से संपर्क नहीं हो पाया तो मजबूरन हम शिकायत करने थाने पहुंचे हैं। हम सभी मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। हमारे लिए 1-2 लाख रुपए बहुत बड़ी रकम और जीवन भर की कमाई है। सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि शिकायती आवेदन प्राप्त हुआ है। आगे वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।