Rewa News : 40 वर्षीय महिला से दुष्कर्म का प्रयास, 4 लोगों के खिलाफ SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज़
रीवा के अतरैला थाना अंतर्गत एक 40 वर्षीय महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया गया। पूरे मामले में पुलिस ने 4 लोगों को आरोपी बनाया है। थाना प्रभारी संतोष पांडेय के मुताबिक चारों के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। एससी-एसटी एक्ट के तहत भी प्रक्रिया की जा रही है। पूरे मामले में पुलिस ने आशीष तिवारी,साधूलाल पटेल,संतोष साकेत समेत 1 अन्य को आरोपी बनाया है।
पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि मैं अतरैला थाना क्षेत्र में किराने की दुकान संचालित करती हूं। 12 जुलाई को मैं दुकान में बैठी हुई थी,उसी वक्त 4 लोग फोरविलर से वहां पहुंचे। गाड़ी से उतरकर दुकान के भीतर आए। जिसके बाद वो मुझसे कहने लगे कि आप हमें खुश करिए। मैंने उनकी बात का विरोध किया तो जाति सूचक गाली देकर मुझे तखत पर पटक दिया। मेरे साथ गंदी हरकत करते हुए दुष्कर्म की कोशिश की। मैं मदद के लिए जोर से चिल्लाई तो मेरी आवाज सुनकर मेरे दो किरायेदार दौड़कर मौके पर आए। जिन्होंने मेरी इज्जत लुटने से बचाई। जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से निकल गए।