Rewa News : चैन स्नेचिंग के बड़े गिरोह का कुछ ही देर में हो सकता है खुलासा,आधा दर्जन से अधिक बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

 

 पड़ोसी राज उत्तर प्रदेश से आधा दर्जन से अधिक बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, लूट की सामग्री भी हुई बरामद

रीवा। पिछले कुछ महीनो से शहर में चैन स्नेचिंग के गिरोह ने सिलसिले वार तरीके से शहर के विभिन्न स्थानों पर पैदल या स्कूटी में जा रही महिलाओं को अपना शिकार बनाते हुए उनके गले से चेन वा बैग छीनकर कई वारदातों को अंजाम देकर पुलिस के आंखों की नींद हराम कर दी थी। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी की चेन स्नेचिंग के सदस्यों ने कई वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को एक तरीके से सीधी चुनौती पेश की थी जिसकी वजह से कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं समाचार पत्रों में पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी।

जिसे देखते हुए आईजी,डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें एएसप,सीएसपी एवं कई थाना प्रभारियों को साइबर सेल की मदद से इन बदमाशों को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंप गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर गठित की गई टीम ने फोन लोकेशन एवं मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज सहित आसपास के इलाकों में दाबिस देकर लगभग आधा दर्जन से अधिक बदमाशों को धर दबोचा गया जिनके पास से लूट की सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस सूत्रों की माने तो कुछ ही घंटे में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पत्रकार वार्ता कर इस मामले का खुलासा किया जाएगा।