Rewa News : शहर के वार्ड क्रमांक 5 में भाजपा प्रत्याशी की प्रचंड जीत, लाडली बहनों ने जमकर दिया आशीर्वाद

 

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। शहर के ढेकहा मोहल्ले स्थित वार्ड क्रमांक 5 में संपन्न हुए नगरी निकाय के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के ही बागी प्रत्याशी अरुण तिवारी उर्फ मुन्नू को 645 वोटों से करारी सिक्शत दी। हालांकि इस चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही प्रत्याशी चयन को लेकर भारतीय जनता पार्टी में उठापटक  शुरू हो गई थी।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्व पार्षद अरुण तिवारी की अनदेखी करते हुए नए युवक राजीव शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया। जिसके बाद अरुण तिवारी उर्फ मुन्नू ने पार्टी से बगावत करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया और चुनाव मैदान में कूद पड़े।

शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि पूर्व पार्षद की अनदेखी भारतीय जनता पार्टी को भारी पड़ेगी किंतु चुनाव परिणाम आने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि लाडली बहनाओं ने जिस तरह विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी उसी प्रकार वार्ड क्रमांक 5 के भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा को भी लाडली बहनाओं का जमकर समर्थन मिला। जिसका परिणाम यह रहा की उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय उम्मीदवार अरुण तिवारी को लगभग 645 मतों के अंतर से हरायाव। वहीँ दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी में फुट के बाद अपने जीत के सपने देख रही थी उसके प्रत्याशी को तीसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा। वार्ड क्रमांक 5 के परिणाम घोषित होते ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।

विजय प्रत्याशी राजीव शर्मा लाव लस्कर के साथ चिरहुला स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे और भगवान का आशीर्वाद लेने के बाद जुलूस की शक्ल में उनका काफिला शहर को पार करता हुआ ढेकहा स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय अटल कुंड पहुंचा जहां पर उनके समर्थकों ने उनकी जीत का जश्न मनाया और एक दूसरे को बधाई देकर मुंह मीठा किया इस दौरान उत्साही कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी भी की।