Rewa News : चार दिनों से लापता किसान का शव सिलपरा नहर में मिला, बघवार से बहकर पहुंचा रीवा

 

रीवा में चार दिनों से लापता किसान का शव सिलपरा नहर में गुरुवार को मिला। बताया गया कि युवक अचानक लापता हो गया था। परिजनों और गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस भी उसे खोज रही थी। बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय, रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के अकरिया का रहने वाला किसान राज रूप यादव 5 जनवरी को घर से खेत जाने के लिए निकला था, जो घर लौटकर नहीं आया। उसके नहर में डूबने की आशंका के आधार पर चार दिनों से नहर में सर्चिंग की जा रही थी।

परिजन केशव प्रसाद यादव ने बताया कि मेरे भाई राज रूप यादव पेशे से एक किसान थे। वे बघवार में घर से खेत जाने के लिए निकले थे। बहुत समय तक घर लौटकर नहीं आए तो हमने तलाश शुरू की। प्रत्यक्षदर्शियों ने हमें बताया कि वे नहर में बह गए हैं। इसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि बघवार से रीवा की दूरी 40 किलोमीटर के आसपास है।