Rewa News : पटना गांव के महाना नदी में डूबे किशोर की लाश बरामद,3 किलोमीटर दूर बरामद हुआ शव

 

रीवा के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटना गांव के महाना नदी में डूबे किशोर की लाश बरामद कर ली गई है। जानकारी के मुताबिक किशोर नहाते वक्त नदी में डूब गया था। 16 वर्षीय किशोर शनिवार को नदी में नहाने गया था। जो नहाने के दौरान नदी की गहराई में लापता हो गया। बताया गया कि लड़के को तैरना नहीं आता था।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना बैकुंठपुर पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस और SDERF की टीम मौके पर पहुंची थी। शनिवार को नदी में वोट के सहारे युवक की काफी देर तक तलाश की गई। लेकिन शव बरामद नहीं हो सका। रात हो जाने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा। रविवार को एक बार फिर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया। जहां सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान प्रीतम साकेत की बॉडी घटना स्थल से 3 किलोमीटर दूर ग्राम फूल पुलिया के पास महाना नदी के किनारे मिली। पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।