Rewa News : कल शाम घर से निकले युवक का हाईवे के किनारे मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

 

Rewa News : रीवा में नेशनल हाईवे-30 सोहागी में कचरा प्लांट के बगल में रविवार को युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान सुरेंद्र साकेत पिता रघुनाथ साकेत ग्राम सतपुड़ा के रूप में की गई है। युवक शनिवार को सोहागी पहाड़ पर स्थित अड़गड़ नाथ मंदिर में दर्शन करने का कहकर गया था। इसके बाद घर वापस नहीं पहुंचा। रविवार सुबह ग्रामीणों ने युवक का शव देखा। पुलिस को सूचना दी गई। पूरे मामले में परिजनों के द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है।

एफएसएल टीम ने जांच की

सूचना के बाद मौके पर पहुंची सोहागी पुलिस और एफएसएल की टीम ने साक्ष्य इकट्ठे किए हैं। सोहागी थाना प्रभारी के मुताबिक मौत किन परिस्थितियों में हुई है, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मर्ग कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया गया है। परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं।