Rewa News : शुभकामना अपार्टमेंट से नशीली कफ सिरप का जखीरा हुआ बरामद, पूरे शहर में होती थी सप्लाई

 

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। प्रदेश ही नहीं पूरे देश में विंध्य क्षेत्र की छवि स्वास्थ्य वर्धक दवाओं का नशे के रूप में इस्तेमाल करने के लिए विख्यात रही है। पिछले कुछ वर्षों से विंध्य क्षेत्र में नशीली कफ सिरप एवं दर्द निवारक गोलियों का नशे के रूप में इस्तेमाल करने का चलन नवयुवकों पर तेजी से बढ़ा है। जिसका फायदा उठाते हुए अवैध कारोबारियों द्वारा कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में कई युवकों द्वारा इन नशीली कफ सिरप और गोलियों की तस्करी पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से लंबे अरसे से की जा रही हैं।

पुलिस द्वारा भी समय-समय पर नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। किंतु यह भी सत्य है की समय-समय पर नशे के कारोबारियों के ऊपर पुलिसिया संरक्षण के आरोप भी लगते रहें हैं। इन सब के बीच नशे का कारोबार बदस्तूर जारी रहा। पिछले कुछ दिनों पहले रीवा विधायक एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग कर इस कारोबार पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए जिसका असर पिछले एक सप्ताह में दिखने भी लगा है।

एक सप्ताह के अंदर पुलिस द्वारा लगभग 5000 सीसी नशीली कफ सिरप एवं अन्य सामग्री बरामद की है। इसके अलावा 13 आरोपीयों को गिरफ्तार करने में भी पुलिस को सफलता मिली है। जिसमें से तीन आरोपी पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। और कई आरोपी अभी फरार बताएं जा रहे हैं। हाल ही में गत दिवस पुलिस द्वारा शहर के ढेकहा मोहल्ले में स्थित शुभकामना अपार्टमेंट में दबिस देकर एक फ्लैट से लगभग 2900 सीसी नशीली कफ सिरप बरामद की गई और तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पूछताछ के दौरान पता चला कि इस मामले के सरगना सहित तीन युवक अभी भी फरार है जिनकी पुलिस द्वारा अभी भी तलाश की जा रही है।