Rewa News : कानून और व्यवस्था बनाए रखने मुख्यमंत्री ने कलेक्टर और एसपी को दिए सख्त निर्देश
रीवा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में कानून और व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी कलेक्टर और एसपी की है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनो समन्वय से कार्य करते हुए सही निर्णय लेकर कठोर कार्यवाही करें। नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों को जेल का रास्ता दिखाएं। त्यौहारों के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित प्रबंध करें। डीजे तथा अन्य ध्वनि विस्तार यंत्रों पर भी कड़ा नियंत्रण रखें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कलेक्टर खाद वितरण केन्द्रों में समुचित व्यवस्था करके किसानों को खाद का वितरण कराएं। खाद की उपलब्धता तथा वितरण की नियमित जानकारी प्रेसनोट और सोशल मीडिया के माध्यम से दें। नैनो यूरिया के उपयोग तथा इसका ड्रोन से छिड़काव के लिए किसानों को जागरूक करें। कस्टम हायरिंग सेंटरों और कृषि सेवा केन्द्रों में ड्रोन उपलब्ध कराएं जिससे किसान इनका उपयोग कर सकें।
प्रदेश भर में 8 से 11 दिसम्बर तक गीता जयंती से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गीता ज्ञान और दर्शन से जुड़े कार्यक्रम इनमें शामिल करें। सभी शहरों और कस्बों में गीता जयंती समारोह आयोजित कराएं। प्रमुख सार्वजनिक स्थलों और होटलों में गीता और रामायण की प्रतियाँ रखना सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजातियों के कल्याण के लिए धरती आबा ग्रामोत्कर्ष अभियान बहुत महत्वपूर्ण है। प्रदेश के 1137 आदिवासी बहुल गांवों में 16 विभागों की 25 योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ देने के लिए ग्रामवार कार्ययोजना बनाएं। इस कार्य को 10 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से पूरा करें। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक हम होंगे कामयाब अभियान चलाया जाएगा।
अभियान के तहत महिलाओं के सशक्तिकरण, लैंगिक भेद मिटाने तथा महिला जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करें। शहरी क्षेत्रों के गरीब स्वरोजगारियों की स्वनिधि योजना के हर पात्र हितग्राही को लाभान्वित कराकर स्वनिधि भी स्वाभिमान भी योजना को सफल बनाएं। यह अभियान दो दिसम्बर तक चलाया जाएगा। इसके लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए प्रत्येक वार्ड में शिविर आयोजित करें।
मुख्यमंत्री ने राजस्व महाअभियान के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि दो राजस्व अभियान बहुत सफल रहे। राजस्व महाअभियान 3 में भी निर्धारित बिन्दुओं के लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण कराने के लिए विशेष प्रयास करें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सभी प्रकरणों की ई केवाईसी कराकर तथा आधार सीडिंग कराकर हर पात्र किसान को योजना का लाभ दें। कमिश्नर राजस्व अभियान की सतत निगरानी करें। मिलावट के विरूद्ध अभियान एक दिन का काम नहीं है। इसमें खाद्य सामग्रियों के बड़े प्रतिष्ठानों के नमूने लेकर उनकी जाँच कराएं। अमानक पाए जाने पर जुर्माने और दण्ड की कार्यवाही करें। नरवाई प्रबंधन के लिए भी किसानों को जागरूक करने के साथ-साथ जुर्माने की कार्यवाही करें।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन ने एजेण्डा बिन्दुओं की जानकारी दी। कमिश्नर कार्यालय के एनआईसी केन्द्र से कमिश्नर बीएस जामोद, आईजी एमएस सिकरवार, संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी तथा अन्य संभागीय अधिकारी एवं कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम सौरभ सोनवड़े एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।