Rewa News : कलेक्टर प्रतिभा पाल ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों के लिए बैठक लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

 

रीवा के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का दौरा प्रस्तावित है। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों के लिए बैठक लेकर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 17 सितंबर को स्वच्छता ही सेवा अभियान समारोह का शुभारंभ करेंगे।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों की स्वच्छता को लेकर स्व सहायता समूह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने प्रस्तुति देंगे। समारोह में सफाई मित्रों की स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जन औषधि केन्द्र का वर्चुअल शुभारंभ भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव विभिन्न जन कल्याणकारी कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। कलेक्टर ने तैयारी बैठक में स्वास्थ्य विभाग और ग्रामीण विकास विभाग को कार्यक्रम की तैयारी करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे, संयुक्त कलेक्टर पी.के. पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।