Rewa News : कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सड़क में किया फ्लैग मार्च, व्यापारियों ने अपनी मर्जी से दुकानें रखी बंद

 

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध एवं नशे के कारोबार में दिन प्रतिदिन हो रही बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा रीवा बंद का आयोजन किया गया था। जिले में बढ़ते अपराध के चलते कांग्रेस पार्टी द्वारा सिरमौर चौराहे में तीन दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा कैंडल मार्च भी निकाला गया।

विगत दिवस गूढ के भैरव बाबा मंदिर के पहाड़ी में नवविवाहित के साथ गैंगरेप की वारदात ने पूरे प्रदेश को दहला कर रख दिया। जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी ने सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए धरना प्रदर्शन एवं बंद का ऐलान किया गया था। आज सुबह से ही कांग्रेसी कार्यकर्ता जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा,विधायक अभय मिश्रा, महापौर अजय मिश्रा बाबा, कविता पांडे सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसियों के नेतृत्व में अलग-अलग जत्था बनाकर शहर की सड़कों में फ्लैग मार्च किया और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।

कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित इस बंद में यह बात देखने को मिली कि व्यापारियों ने स्वतः ही अपनी मर्जी से दुकान बंद रखीं कुछ जगह जहां दुकानें खुली हुई थी वहां पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विनम्रता से प्रतिष्ठान बंद रखने का आग्रह किया। कुल मिलाकर कांग्रेस द्वारा आयोजित रीवा बंद लगभग पूरी तरह सफल रहा।