Rewa News : आज अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल का उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल करेंगे शुभारंभ

 

उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल 30 अगस्त को रीवा में अपोलो स्पेक्ट्रा हास्पिटल का शुभारंभ करेंगे। उद्घाटन समारोह प्रात: 11.30 बजे अपोलो हास्पिटल परिसर रतहरा रीवा में आरंभ होगा। रीवा, सीधी और सतना समेत विंध्य के मरीजों को उपचार की आधुनिकतम सुविधाएं अब रीवा के अपोलो अस्पताल में मिलेंगी।

इस संबंध में अपोलो हास्पिटल के प्रतिनिधि अंकुर खरे ने बताया कि अस्पताल में जनरल मेडिसिन, न्यूरो सर्जरी, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, स्त्री एवं प्रसूति रोग, शिशु एवं बाल चिकित्सा, ऑर्थोपेडिक्स, पैथोलॉजी, क्रिटिकल केयर (आईसीयू) की सुविधा है, इसके अलावा स्पाइन सर्जरी, जनरल सर्जरी, नॉर्मल एवं सिजेरियन डिलीवरी, जोड़ एवं प्रत्यय रोपण फार्मेसी, स्टॉक एंड ट्रामा यूनिट, सीटी स्कैन, फिजियोथैरेपी, टीकाकरण, स्पॉट इंजरी समेत मरीजों के इलाज की बेहतर सेवाएं उपलब्ध होंगी। उद्घाटन समारोह में आमंत्रित अतिथियों के साथ अपोलो हास्पिटल के सीईओ श्रीराम अय्यर भी उपस्थित रहेंगे।