Rewa News : डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने बसामन मामा गौ अभ्यारण्य में बन रहे नवीन कार्यालय और निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

 

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने रविवार शाम बसामन मामा गौ अभ्यारण्य में बन रहे नवीन कार्यालय और निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से चल रहे काम की स्थिति के बारे में जानकारी ली। रीवा प्रवास के दौरान उन्होंने जल्द गुणवत्ता पूर्ण तरीके से काम पूरे करने के निर्देश दिए।

इस दौरान डिप्टी सीएम के साथ मनगंवा विधायक नरेंद्र प्रजापति, सेमरिया के पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी मौजूद रहे। बता दें कि बसामन मामा गोवंश वन्य विहार में गोशाला शेड का लोकार्पण और यज्ञशाला, नवगृह वाटिका, बायोगैस प्लांट समेत एसटीपी का भूमि पूजन कार्य दिसंबर 2020 में हुआ था। जबकि लोकार्पण 2022 में किया गया था।

तब से ही लगातार गो अभ्यारण्य कैद विस्तार और सौंदर्यीकरण का सिलसिला जारी है। रीवा में इस बार जन्माष्टमी पर भी श्रीकृष्ण जन्म उत्सव का मुख्य कार्यक्रम बसामन मामा गौशाला में रखा गया था। जिसमें डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, सांसद जनार्दन मिश्रा शामिल हुए थे।