Rewa News : संजय गांधी अस्पताल में खून देने के नाम पर दलाली करने वाले की परिजनों ने कर दी जमकर पिटाई, पढ़िए मामला
रीवा के संजय गांधी अस्पताल में रविवार शाम अपना खून देने के बाद बकाया राशि लेने गए व्यक्ति की जमकर पिटाई हो गई। इसके बाद व्यक्ति को खुद ही इलाज करवाना पड़ा। बताया गया कि युवक ने खून डोनेट करने के बाद उसके बदले पैसे मांगे थे। जहां पैसे मांगने पर नाराज परिजनों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसे अस्पताल चौकी में पुलिस की देखरेख में लिटाया गया।
खून के बदले रुपए लेने गया था
जानकारी के अनुसार, जिस वक्त मारपीट हो रही थी उसी दौरान मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने लहूलुहान हो चुके युवक को मारपीट कर रहे लोगों के चंगुल से छुड़ाया और अस्पताल चौकी पुलिस के हवाले कर दिया गया। घायल युवक का नाम मुकेश मिश्रा है। उसने बताया कि 2 दिन पहले एक बच्चे को जरूरत पड़ने पर खून दिया था।
बदले में आज मैंने पैसे मांगे तो परिजन मारपीट करने लगे। परिजन रमेश ने बताया कि इसने ब्लड बैंक में खून तो दे दिया। लेकिन पर्ची नहीं दी। पर्ची अपने जेब में डालकर चला गया। इससे खून मरीज को समय पर नहीं मिल पाया और परेशानी उठानी पड़ी। अब अचानक दो दिन बाद आकर वो फिर पैसे मांगने लगा। इसी दौरान खून की जरूरत पड़ी तो परिजनों ने दूसरे व्यक्ति से खून लेकर अपना काम चला लिया।
पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद की स्थिति बनी
दूसरे दिन मुकेश मिश्रा बकाया राशि लेने के लिए बच्चा वार्ड पहुंचा था। पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। तभी वार्ड में मौजूद परिजनों ने मुकेश की पिटाई करने लगे। जिसके बाद वह घायल हो गया। संजय गांधी अस्पताल में यह पहली घटना नहीं है। जब खून की दलाली को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हुई है। आरोप है कि अस्पताल में दलालों के माध्यम से ही लोगों को आसानी से खून उपलब्ध होता है। इसके लिए वार्ड से लेकर पूरे अस्पताल परिसर में दलाल घूमते रहते हैं। उधर पुलिस ने पूरे मामले को विवेचना में लिया है। जहां मामले की जांच की जा रही है।